Rajbhasha Prakosth सूचना (जनवरी से जुलाई 2023) सूचना (जुलाई 2023 से जून 2024) समझौता ज्ञापन (MOU) 2023 आप सभी को यह सूचना देते हूए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो कि भारत राजपत्र में हिंदी भाषा का 80% से अधिक प्रयोग करने वाले 26 शिक्षण संस्थानों को अधिसूचित किया गया है,जिसमें पी जी डी ए वी महाविद्यालय (सांध्य ) भी सम्मिलित है , यह पल हम सभी के लिए गौरव का विषय है, इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य जी का विशेष धन्यवाद,जो हम सभी को सदैव इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और लगातार हमारा मार्गदर्शन करते हैं l 03-09-2025